ये तस्वीरें मुखर्जी नगर की है जहां बिजली की तारें मकड़जाल की तरह लटकी पड़ी है।तंग गलियां और लटकती तारें हकीकत है दिल्ली की मुखर्जी नगर की जहां लाखों की तदाद में छात्र यूपीएससी की तैयारी करते है। मुख्य बाजार से लेकर अंदर गलियों तक तारों का यहीं भयावह दृश्य नजर आ रहा है। सभी तारे नीचे तक लटकी हुई है। साथ ही बहुत सी तारें दुकानों और घरों के आगे से खुली हुई है । कई तारे नीचे तक लटकती है जिसकी चपेट आने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
ट्रांसफार्मर भी ऐसी ही लटके हुए है । वहीं पीजी मे रह रही मिताली बताती है कि आए दिन ट्रांसफार्मर में आग की घटनाएं नजर आती है। पूरी गली में तारों का ऐसा मकड़जाल फैला है कि कोई व्यक्ति बालकानी या फिर छत से इन तारों की चपेट में आकर हादसा का शिकार हो सकता है। साथ ही कोई बड़ा वाहन इन सड़कों से गुजरता है तो वह भी इन तारों की चपेट में आ सकता है।यह हाल दिल्ली के कई बड़े मार्केटों का है चाहे वो चांदनी चौक हो या फिर गोविंदपूरी इस तरह की लटकती हुई तारे दिख जाएगीं ।
दिल्ली में यह एक गंभीर समस्या है वहां के स्थानीय लोग इन लटकते तारों के खतरों को लेकर चिंतित है । कभी भी शॉट-शर्किट होने से आग लगने का खतरा बना रहता है। दिल्ली में इन्हें अंडरग्राउंड करने की योजना थी लेकिन अब तक सरकार द्वारा कोई भी प्रयास नहीं किया गया है।
Write a comment ...