अंतरिम बजट में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की गई है। सरकार ने लखपति दीदी के 2 करोड़ के लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है। इस योजना के तहत 3 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने की योजना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार अभी तक 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है। 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बड़े बदलाव आए है। इस परियोजना से महिलाएं में आत्मनिर्भरता आई है। इसमें महिलाओं को प्लंबिंग , एलईडी बल्ब बनाने व ड्रोन के संचालन जैसे कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा । जिससे महिलाएं इन क्षेत्रों मे रोजगार के अवसर प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें । वित्त मंत्री के अनुसार लखपति दीदी योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर स्व रोजगार के लिए तैयार करना है ।
साथ ही आयुष्मान योजना के तहत सभी आशा , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायकों को भी कवर किया जाएगा । आंगनबाड़ी के कार्यक्रमों में तेजी लाने की भी घोषणा की है।
लखपति दीदी योजना प्रधानमंत्री मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना है। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2023 को लालकिले से की थी । यह एक कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम है जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसके माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई महिलाओं ने स्व रोजगार शुरु किया है। इससे ना सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है बल्कि वह आत्मनिर्भर भी बनी है । यह योजना महिलाओं को व्यवसाय , शिक्षा और अन्य दूसरे कार्यों के लिए छोटा लोन भी उपलब्ध कराती है।
देश की आधी आबादी महिलाओं की है। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुए इस घोषणा से सरकार ने महिलाओं को साधने की केशिश की है।
Write a comment ...