गोविंदपुरी की टूटी सड़कों से परेशान लोग

शिवांगी पाण्डे , नई दिल्ली

दिल्ली के गोविंदपुरी क्षेत्र के लोग टूटी और जर्जर सड़कों की स्थिति से परेशान है। इस संबंध में 17 दिसंबर को दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र से एमएलए अतीशी गली नंबर 5 के स्थानीय लोगों से मिली। साथ ही उनकी सड़क से जुड़ी समस्याओं को सुना । लोगों का कहना कि टूटी सड़क के कारण कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आप विधायक अतिशी ने जल्द मरम्मत करवाने और नई सड़क निर्माण का अश्वासन दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री फंड से 50 लाख रुपये की धनराशि देने की भी घोषणा की है।

      गली न.5 में ही मिठाई की दुकान चला रहे रमेश (बदला हुआ नाम) ने बताया कि गली की सड़क का हाल बहुत बुरा है। उन्हे गाड़ी से आने जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । साथ ही सड़कों में फैला कचरा भी बड़ी समस्या है। काफी लंबे समय से वे लोग अपने विधायक और पार्षद से आग्रह कर रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

      उसी गली के एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि नई सीवर लाइन डालने के लिए सड़क तोड़ी गई। उसके बाद मरम्मत भी नहीं की गई है। बुजुर्गों और बच्चों को पैदल आने जाने बहुत दिक्कत हो रही है। सड़क पर गिरने से लोग चोटिल हो जाते है। वही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। साथ ही गलियों कचरा फैला रहता है जिससे गंभीर बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है । विधायक द्वारा सुनवाई ना होने को लेकर स्थानीय लोगों में निराशा का माहौल है। हालाकि दिल्ली एमएलए अतिशी की घोषणा और आश्वासन के बाद लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा।

Write a comment ...

Write a comment ...

Shivangi Pandey

Hii! I am Shivangi Pandey .I am a student of Hindi Journalism in Indian Institute of Mass Communication (New Delhi) . I have done my graduation in Physics from Delhi University