
शिवांगी पाण्डे,नई दिल्ली
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने तेजी से फैलती फेक न्यूज पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसने मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने कहा कि आज के एआइ दौर में मीडिया क्षेत्र बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है । वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत विरोधी एजेंडा चला रहे कुछ मीडिया संगठन को लेकर अगाह किया।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि एआइ के इस युग में पत्रकारों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है । उन्होंने पत्रकारों से सत्य पर टिकने रहने का आह्वान किया। कहा कि पत्रकारों के लिए सत्यनिष्ठ और निष्पक्ष होना सबसे जरुरी है । पत्रकारों को खबर छापने से पहले तथ्यों की जांच करना जरुरी है ताकि झूठी खबरों को प्रसारित होने से रोका जा सकें । आज मीडिया के गैर जिम्मेदराना रवैये से लोगों का मीडिया पर विश्वास घटा है। ये आज की सबसे बड़ी सच्चाई है। उन्होंने एआइ की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि एआइ एक मानवीय संवेदना की जगह कभी नहीं ले सकता है। इसलिए मीडिया को अधिक जवाबदेह बनने की सलाह दी है।
इसी कार्यक्रम में मौजूद सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एआइ ने मीडिया क्षेत्र में नए अवसर पैदा किए है लेकिन कई बड़ी चुनौतियां भी उभरकर आयी है। उन्होंने पत्रकारों से पक्षपाती एआइ डाटा से बचने की नसीहत भी दी है।
साथ ही उन्होनें भारत के खिलाफ नकारत्मक खबर फैला रहे कुछ लोगों और मीडिया संगठनों को अगाह किया । कहा कि ऐसी खबरें भारत के समाजिक ताने-बाने को नुकसान पंहुचाती है। जहां भारत तेजी से प्रगति कर रहा है वहीं कुछ पश्चिमी लोग और मीडिया संगठन भारत के खिलाफ नकारत्मक एजेंडा चला रहें है।
जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि कुछ मीडिया संगठन एआइ तकनीकी क्षमता का बेहतर उपयोग कर रहे है। जिससे मानवीय प्रतिभा बढ़ी है। साथ ही एआइ के दुरुपयोग से उपजी चुनौतियों पर भी चिंता व्यक्त की । इस कार्यक्रम में प्रेस परिषद की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई और सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन भी मौजूद थे ।

.jpg)

















Write a comment ...